मेडिकल कॉलेज का हब बनेगा बिहार, अगले 4 सालों में 19 से बढ़कर 30 होगी संख्या

बिहार में अब मरीजों को ना तो बेड की कमी महसूस होगी और ना ही इलाज के लिए राज्य से बाहर जाना होगा क्योंकि बिहार में अगले 4 साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 30 तक हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने न्यूज 18 से खास बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में फिलहाल 19 मेडिकल कॉलेज काम कर रहे हैं ज़िसमें सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 19 मेडिकल कॉलेज के अलावा 11 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें पूर्णिया, समस्तीपुर और छपरा यानि 3 मेडिकल कॉलेज अगले 2 साल में चालू हो जाएगा.मंगल पांडेय ने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई के साथ इलाज भी शुरू हो सकेगा जबकि बाकि 8 मेडिकल कॉलेज अगले 4 साल के भीतर शुरू हो जाएगा, इसको लेकर युद्ध स्तर से निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड की बढ़ोतरी होगी जिसके बाद बेड की संख्या बढ़कर साढ़े 10 हजार तक पहुंच जाएगी. एक तरफ जहां 5462 बेड का पीएमसीएच वर्ल्ड क्लास अस्पताल बन रहा है वहीं बाकि 500-500 बेड का 11 मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. कोविड को लेकर सिर्फ मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि बाकि जो सदर और अनुमंडलीय अस्पताल हैं वहां भी बेड बढ़ाने की केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है और कुल 2000 बेड सदर और अनुमंडलीय अस्पतालों में भी बढ़ेगा.