ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा आखिर क्यों पाकिस्तान के अरशद नदीम बुलाना चाहते हैं भारत?

नीरज चोपड़ा ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हमने पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा आखिर क्यों पाकिस्तान के अरशद नदीम बुलाना चाहते हैं भारत?
Neeraj Chopra Arshad Nadeem (File Photo)

पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सोमवार को नदीम को प्रतियोगिता में आमंत्रित किये जाने की पुष्टि की। 

नीरज चोपड़ा ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हमने पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

चोपड़ा ने कहा, हम दुनिया भर के कुछ बेहतरीन भाला फेंक एथलीटों का स्वागत करने को लेकर रोमांचित हैं। एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो और कर्टिस थॉम्पसन की मौजूदगी निश्चित रूप से यह प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ायेगी और युवा भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

बेंगलुरु में होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के कई शीर्ष भाला फेंक एथलीटों ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, केन्या के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो और अमेरिकी चैंपियन कर्टिस थॉम्पसन ने शामिल होने की पुष्टि की हैं।