सीलमपुर हत्याकांड : ‘लेडी डॉन’ गिरफ्तार, 17 साल के युवक की चाकू घोंपकर हुई थी हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में लेडी डॉन नाम से कुख्यात जिकरा को गिरफ्तार किया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उक्त महिला जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी।
बता दें कि सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात 17 वर्षीय किशोर कुणाल की हत्या के बाद शुक्रवार को तनावपूर्ण माहौल रहा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद कई लोगों ने अपने घरों पर डरे होने, घर बिकाऊ और पलायन करने के पोस्टर लगा दिए।
कुणाल की हत्या चाकुओं से गोदकर कर दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि लेडी डॉन जिकरा और उसके भाई साहिल ने कुणाल की हत्या की है। वह 15 दिन पहले जेल से छूटकर आई थी। परिजनों का आरोप है कि बदमाश लाला का पता पूछने के लिए नाबालिग की हत्या की गई।