हिन्दू पलायन, यह मकान बिकाऊ है योगी जी... दिल्ली में कुणाल की हत्या के बाद लगे पोस्टर, इलाके में तनाव
युवक की हत्या किए जाने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस के मुताबिक, हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। हमलावर 4 से 5 थे।

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में तनाव का माहौल है। गुरुवार रात कुणाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। आरोप एक विशेष समुदाय के 4-5 युवकों पर लगाया जा रहा है। घटना के बाद कई घरों के बाहर 'हिन्दू पलायन' और 'यह मकान बिकाऊ है' जैसे पोस्टर लगाए गए हैं.
स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सुरक्षा की गुहार लगाई है.वही पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं; जांच जारी है।
युवक की हत्या किए जाने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस के मुताबिक, हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। हमलावर 4 से 5 थे।