दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही, 6 लोगों की मौत; 20 से अधिक लोगों की मलबे में दबे; राहत और बचाव कार्य जारी
दमकल विभाग के ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली। NDRF और दमकल विभाग लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में गुरुवार देर रात चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं बीस से अधिक लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की खबर भी सामने आई है। इस बिल्डिंग मे कई परिवार रहते थे। एनडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। ।
दमकल विभाग के ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली। NDRF और दमकल विभाग लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।
मुस्तफाबाद इलाके में बिल्डिंग गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि आधी रात को बिल्डिंग तास के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत गिरने से धुंआ-धुंआ सा हो गया। जब बिल्डिंग गिरी उस समय रात के दो बजकर 39 मिनट हो रहे थे।