हर गरीब, हर वंचित और हर युवा की आवाज बनूंगा; झारखंड मुक्ति मोर्चा का अध्यक्ष बनने के बाद बोले हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन की ओर से जारी X पर पोस्ट में कहा गया है कि आज जब मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहा हूं, तो मेरे मन में अनेक भावनाएं उमड़ रही हैं। यह कोई साधारण पद नहीं, बल्कि झारखंड की जनता के सपनों, संघर्षों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वो हर गांव, हर गरीब, हर वंचित और हर युवा की आवाज बनेंगे। बुधवार को सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट शेयर कर हेमंत सोरेन ने ये बात कही है। बता दें कि इससे पहले पार्टी के अध्यक्ष का पद उनके पिता शिबू सोरेन के पास था। शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख थे। हेमंत सोरेन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2015 से काम कर रहे थे।
हेमंत सोरेन की ओर से जारी X पर पोस्ट में कहा गया है कि आज जब मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहा हूं, तो मेरे मन में अनेक भावनाएं उमड़ रही हैं। यह कोई साधारण पद नहीं, बल्कि झारखंड की जनता के सपनों, संघर्षों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व है।
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि आदरणीय बाबा, हमारे संरक्षक आदरणीय शिबू सोरेन जी ने जिन विचारधाराओं छांव तले झामुमो की नींव रखी थी, आज उसे आगे बढ़ाने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूँ और प्रण लेता हूँ कि झारखंड के हर गाँव, हर गरीब, हर वंचित और हर युवा की आवाज बनूंगा।
हमारी पार्टी का इतिहास संघर्षों से भरा है, लेकिन हमारा संकल्प अडिग है। आज फिर से हमें एकजुट होकर झारखंड की अस्मिता, विकास और न्याय के लिए संघर्ष करना है। मैं सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं और झारखंडवासियों से वादा करता हूं, आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा। पुनः मैं झामुमो के सर्वोच्च सोच को दोहराता हूं कि आइए हम सब मिलकर एक ऐसे समाज, राज्य एवं देश का निर्माण करें, जहां समानता हो, न्याय हो, और हर नागरिक को गौरवपूर्ण जीवन मिले।