चीनी मिल मालिकों के खिलाफ सरकार का सख्त कदम
नीतिश सरकार ने बिहार के किसानों के हित को लेकर एक बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है | जिसकी जानकारी गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने दी | इसके साथ उन्होंने कहा की बिहार के किसानों को गन्ने का सही भुगतान कराने और वही किसानों को परेशान करने वाले चिनीमिल मालिको के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी। रिगा, मोतिहारी, गोपालगंज शहित तीन और गन्ना मिल मालिकों के खिलाफ सरकार ने नीलाम पत्र दायर किया है | गन्ना की खेती करने वाले छोटे बड़े किसानों को मुख्यमंत्री गन्ना सहायता योजना के तहत बीज, खाद और नई तकनीक से खेती करने का ट्रेनिग भी दि जाएगी ताकि किसानों की आय दुगुनी हो सके । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनो किसानों के लिए समर्पित है ।