पटना में न्यू आईएसबीटी से मलाही पकड़ी में चल रहा मेट्रो का काम
पटना में कॉरिडोर-2 के न्यू आईएसबीटी से मलाही पकड़ी के बीच 6.60 किमी में मेट्रो का काम शुरू है I पटना मेट्रो और जायका के बीच 5520.93 करोड़ ऋण के लिए समझौता होना है I इसके बाद रूकनपुरा से लेकर राजेंद्रनगर तक अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण शुरू होगा I इसमें कॉरिडोर वन का रूकनपुरा, राजाबाजार, पटना जू, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन और कॉरिडोर टू का पटना जंक्शन, अकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विवि, मोइनुलहक स्टेडियम, राजेंद्र नगर स्थित अंडरग्राउंड स्टेशन और लाइन बनाना है। केंद्र और राज्य सरकार के फंड से 11 एलिवेटेड स्टेशन के साथ लाइन बनने हैं I फिलहाल कॉरिडोर-2 के न्यू आईएसबीटी से मलाही पकड़ी के बीच 6.60 किमी में काम शुरू है I