मोहम्मद मुस्तफा ने लगाए कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप, कहा- एसएसपी लगाने के लिए 40 लाख लिए

मोहम्मद मुस्तफा ने लगाए कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप, कहा- एसएसपी लगाने के लिए 40 लाख लिए

एक ओर कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने बनाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर उनके रणनीतिक सलाहकार व पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा रहे हैं। खुद को डीजीपी न बनाने को लेकर इसी हफ्ते उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व डीजीपी सुरेश अरोड़ा और तत्कालीन मुख्य सचिव करण अवतार सिंह पर निशाना साधा था, लेकिन आज उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक निकटवर्ती मंत्री पर निशाना साधा। उनकी शिकायत गृह मंत्री व विजिलेंस विभाग में करने की धमकी दी है।पूर्व डीजीपी मुस्तफा ने दो अलग-अलग ट्वीट करके खुलासा किया कि एक अफसर को एसएसपी लगाने के लिए कैप्टन के इस करीबी मंत्री ने 40 लाख रुपये लिए। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले दिनों यह अफसर आंखाें में आंसू लिए मीटिंग से बाहर निकला और उसने बताया कि उसने एसएसपी लगने के चालीस लाख रुपये दिए थे। यह पैसा उसने मेरे एक रिश्तेदार के सामने दिए। अफसर ने इसकी शिकायत डीजीपी से भी की, लेकिन इसका कुछ नहीं हुआ। मुस्तफा ने कहा कि यह कैप्टन अमरिंदर सिंह की साफ सुथरी सरकार का एक स्प्ष्ट उदाहरण है। कैप्टन ने हाल ही में कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी को अपनी साफ सुथरी सरकार होने का दावा किया था।