लालू यादव की तबियत में सुधार, बड़े बेटे तेजप्रताप मिलने जाएँगे पिता से दिल्ली
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार हुआ हैं, वे नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Delhi) की आइसीयू से बाहर आ चुके हैं Iअब लालू यादव को जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं, लेकिन तबियत ठीक होते ही लालू ने आरजेडी और बिहार की राजनीतिक गतिविधियों की खोज-खबर लेनी शुरू कर दी है,और अब इसी सिलसिले में लालू ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को दिल्ली तलब किया है I दरअसल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप के बयान से लालू नाराज हैं, इसी सिलसिले में तेज प्रताप यादव को एक बार फिर लालू यादव नसीहत दे सकते हैं I लालू प्रसाद का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है,आपको बता दें कि पार्टी के अन्य नेता भी उनसे मुलाकात करने पहुंचने वाले हैं, वही तेजप्रताप के विवादित बयान के बाद से वरिष्ठ नेता कुछ बोल नहीं रहे हैं I