बिहार में शराबबन्दी में शराब में पिकअप-वेन सहित शराब पकड़ी गई वहीं चालक भागने में सफल रहा ।
Patna City क्षेत्र के अगम कुआं थाना अंतर्गत जीरोमाइल के पास हाजीपुर से पिकअप वैन में 700 से ऊपर देसी शराब पकड़ा गया | पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर के द्वारा हाजीपुर से शराब लाई जा रही है उसी क्रम को सूचना के आधार पर जीरोमाइल को वहां चेकिंग लगाया गया और पिकपभेन सहित शराब पकड़ी गई, वहीं चालक भागने में सफल रहा वही agamkua थाना के विभिन्न इलाकों में शराब माफियाओं का जामबाड़ा लगा रहता है वहीं एस्मेक गांजा का भी agamkua थाना के हर एक मोहल्ला में बिक्री करते देखा जा सकता है।