वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से RT-PCR जांच हेतु मोबाइल बैन को नितीश कुमार दी हरी झण्डी।
संकल्प, एक अन्ने मार्ग पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से RT-PCR जांच हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोबाइल भेन को रवाना किया । मोबाइल भेन को हरी झण्डी दिखाने से पहले मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने कुछ महत्वपूर्ण बातों को साझा किया। आईये सुनते है---