तेजस्वी यादव ने जेडीयू पर किया कटाक्ष
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुधीर कुमार FIR मामले में अपनी बात रखते हुए कहा कि यह एक ईमानदार अधिकारी है, जो दस्तावेज लेकर थाने पहुंचा रहा है और आप कहते हैं कि यहां सुशासन का राज है। ना किसी को बचाते है, ना किसी को सजा देते है है, कहां है आपका यह दावा जो चीफ सेक्रेटरी उनका प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहा।
उन्होनें आगे यह भी कहा कि यह तो मेरे नजर में पहली ऐसी घटना है और देशभर में यह एक गंभीर मामला है। कौन क्या कहता है उसे क्या लेना देना, अगर आप ईमानदार है, सच की बात की जांच कराइए हम तो उदाहरण भी दिए थे हम पर जो मुकदमा हुआ था हत्या का आरोप लगाया गया, चुनाव के दौरान तो हमने खुद कहा था कि जांच होनी चाहिए।
जब सब ठीक है तो डर किस बात का जरूर दाल में कुछ काला है। महंगाई पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 100 से ऊपर पेट्रोल चला गया और हम नौटंकी कर रहे हैं गैस का दाम एलपीजी का दाम सब आसमान छू रहा है कि क्या यह नौटंकी नहीं है।