बिहार में 149 आईटीआई को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई हैं |जिसपर 22 सौ करोड़ खर्च होंगे|हिंदी में तकनीकी शिक्षा देने का प्रयास कर रही हैं |सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विभागीय बजट पेश करने के दौरान श्रम एंव नियोजन मंत्री जीवेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की| उन्होंने बताया कि विभाग का कूल बजट 9 अरब रूपये से अधिक हैं |सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस पर खर्च होने वाली राशी का एक बड़ा हिस्सा टाटा टेक कम्पनी द्वारा वहन किया जाएगा|इसके अलावा हरेक जिला मुख्यालय में मेगा स्किल सेंटर खोलने की योजना की जानकारी देते हुए मंत्री ने सदन को बताया कि युवाओं का तकनीकी ज्ञान का स्तर बेहतर किया जाएगा ताकि रोजगार के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़े |सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने कि कोशिश के तहत कौशल एंव उधमिता विभाग का सृजन किया जा रहा है | सात निश्चय पार्ट 2 में कौशल विकास पर जोर देने के क्रम में आईटीआई कि संख्या 149 हो गई हैं जबकि 2005 में इसकी संख्या सिर्फ 23 ही थी |