नोवावैक्स को WHO से है मंजूरी का इंतजार, जमा किए सभी जरूरी माड्यूल
वैक्सीन निर्माता नोवावैक्स इंक गुरुवार को कहा कि इसने विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization, WHO) के साथ अपने कोरोना वैक्सीन की आपाताकलीन इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध ( emergency use listing, EUL) कराने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। कंपनी ने स्वास्थ्य एजेंसी को कोरोना वैक्सीन NVX-CoV2373 के लिए आवश्यक सभी माड्यूल्स सबमिट कर दिए।प्रोटीन आधारित इस कोरोना वैक्सीन को सबसे पहले इंडोनेशिया में इस्तेमाल की मंजूरी मिली। इसके साथ ही इस कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने वाला इंडोनेशिया विश्व का पहला देश बन गया। उल्लेखनीय है कि नोवावैक्स ने अपने वैक्सीन में वर्तमान में उपयोग में लाए जा रहे वैक्सीन से अलग प्रौद्योगिकी अपनाई है। इसके वैक्सीन को अत्यधिक कम तापमान की जरूरत नहीं होगी, जिससे दुनिया के गरीब देशों में इसकी आपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा। नोवावैक्स ने यह भी कहा है कि उसने ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के देशों, कनाडा, आस्ट्रेलिया, भारत और फिलीपीन में अपने टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने के लिए आवेदन कर रखा है।