मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के जमीन अधिग्रहण की बाधा हुई दूर, एनएचएआई ने भेजा तीन एलायमेंट बदलने का प्रस्ताव

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर हो गयी है। एनएचएआई ने तीन मौजा का नक्शा बदलकर प्रस्ताव जिला भू-अर्जन कार्यालय को दे दिया है। प्रस्ताव की जांच की जा रही है। इसके बाद संबंधित तीन मौजा की जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगीमुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन के लिए भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, नाथनगर, गोराडीह, सबौर, कहलगांव और पीरपैंती प्रखंडों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। छह प्रखंडों में 92 मौजा की जमीन का अधिग्रहण होना है। निर्माण एजेंसी द्वारा अक्टूबर से निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही गयी है। पहले चरण में फेज तीन में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसे देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एडीएम और डीडीसी को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार ने बताया कि मुआवजा का भुगतान करने के लिए 65 मौजा के रैयतों का अवार्ड बन गया है। आवेदन की जांच के बाद मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है। अभी तक करीब 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।