बैंक ने पैसे देने से किया मना, अकाउंट होल्डर का शव लेकर ब्रांच पहुंचे परिजन, हंगामे के बाद मैनेजर ने दी राशि
भागलपुर में रुपयों की निकासी नहीं होने से परेशान परिजनों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की मथुरापुर शाखा के सामने वृद्ध का शव रख हंगामा किया। हंगामे के दौरान उग्र ग्रामीणों व बैंक मैनेजर के बीच हाथपाई भी हुई। बाद में शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने नाथनगर थाने में लिखित शिकायत की है कि बैंक में जबरन घुसकर शव लेकर हंगामा किया व शाखा प्रबंधक को बाहर ले जाकर हाथापाई की।आवेदन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई है। परिजनों का आरोप है कि गोसाईंदासपुर पंचायत की मथुरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के खाताधारक गणेश मंडल की तबीयत दो साल से खराब थी। मंगलवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच इलाज के लिए पैसे की जरूरत होने पर गणेश के पुत्र पप्पू मंडल ने पिता से निकासी फॉर्म पर अंगूठे का निशान लगवाकर पैसा निकालने बैंक पहुंच गया। वहां बैंक प्रबंधन ने राशि देने से मना कर दिया। बेटे का कहना है कि उन्होंने बैंक प्रबंधन से काफी मिन्नतें की और पिता की हालत भी बताई। इसके बाद उनसे कहा गया कि वार्ड सदस्य या मुखिया से लिखवाकर लाएं। बेटे ने बताया कि वह ग्रामीण जनप्रतिनिधि के लेटर पैड पर लिखवाकर फिर पैसे निकालने को बैंक पहुंचा लेकिन इस बार भी बैंक अधिकारी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। वार्ड सदस्य पिंकू पासवाल ने भी बताया कि बैंक ने रुपये नहीं दिए।