बीपीएससी के 422 पदों में 131 पर महिलाओं ने मारी बाजी, 28 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में नहीं लिया भाग
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 64वीं के चार माह बाद गुरुवार को जारी कर दिया। कुल 422 पदों में 131 महिला अभ्यर्थी सफल रही हैं। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पहला अवसर है जब इतने कम दिनों में रिजल्ट जारी किया गया है। इसके साक्षात्कार में 1114 शामिल हुए। 28 ने इंटरव्यू में भाग नहीं लिया। सुयोग्य उम्मीदवार नहीं होने के कारण मूक-बधिर दिव्यांग श्रेणी के दो पदों में एक खाली रह गया है।
तीन दिव्यांग अभ्यर्थी आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। बिहार पुलिस सेवा के लिए एक अभ्यर्थी पौरुष अग्रवाल के स्नातक प्रमाणपत्र को औपबंधिक रूप से मान्य किया गया है। इनका दावा उ'च न्यायालय में चल रहे एक वाद के परिणाम से प्रभावित रहेगा। साक्षात्कार में शामिल हुए एक उम्मीदवार के ईडब्ल्यूएस का मूल प्रमाणपत्र मूल कापी में प्रस्तुत कर सत्यापन नहीं कराया गया। इस कारण उनका मेंस का परिणाम रद कर दिया गया। एक उम्मीदवार ने सरकारी सेवक होने के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा में छूट का दावा किया था। आवेदन की अंतिम तिथि तक उसकी सेवा तीन वर्ष नहीं होने के कारण उम्मीदवारी रद कर दी गई।