गुरुगोविंद सिंह महाराज की 354 वां प्रकाश पर्व को लेकर दुल्हन की तरह सजा पटना साहिब !
पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में गुरुगोविंद सिंह महाराज की 354 वाँ प्रकाश पर्व को लेकर श्रंद्धालुओं का जत्था पहुँचने लगा है।
पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में गुरुगोविंद सिंह महाराज की 354 वाँ प्रकाश पर्व को लेकर श्रंद्धालुओं का जत्था पहुँचने लगा है। वहीं सिख श्रंद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गया है जहां 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ प्रकाशपर्व की शुरुआत होगी | वहीं 19 जनवरी को गाय घाट गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा और मुख्य प्रकाशपर्व का आयोजन 20 जनवरी को पटना साहिब गुरुद्वारा में किया जाएगा।सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविन्द सिंह की 354 वां जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है।जिसको लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा को रंग-बिरंग लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही गुरुद्वारा के आस पास के जगह और गुरुद्वारा आने वाले सड़क को भी रंग बिरंग लाइटों से सजाया गया है। जहां सिख श्रंद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब रेलवे स्टेशन भी रंग बिरंगी लाइटों से सज धज कर तैयार हो गया है। वही गुरुद्वारा प्रबंधक ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी किए गए गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है। इस बार किसान आंदोलन को लेकर पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से सिख श्रंद्धालुओं का जत्था नही आने से भीड़ में काफी कमी आई है। वहीं उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को प्रकाशपर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे जहां प्रकाशपर्व की तैयारियों को लेकर पटना जिलाधिकारी खुद नज़र बनाये हुए है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।