पप्पू यादव के रिहाई को लेकर जाप ने राष्ट्रपति के नाम पोस्टकार्ड साक्षरता अभियान चलाया |
जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थन में आज कार्यकर्ताओ ने पटनासिटी गायघाट स्तिथ डंका इमली गोलंबर के पास राष्ट्रपति के नाम पोस्टकार्ड साक्षरता अभियान चलाया।जँहा सैकड़ो आम आदमी पप्पू यादव के सजा माफ कर उन्हें जेल से रिहाई के समर्थन में उतरकर राष्ट्रपति के नाम संदेश लिखा है।इस कार्यक्रम का नेतृत्व जाप के वरिष्ठ नेता राजेश रंजन ने किया उन्होंने कहा कि किसी भी सजा का मॉफ करने का अधिकार महामहिम राष्ट्रपति को होता है इसलिय जाप कार्यकर्ता संवैधानिक तरीके से राष्ट्रपति के नाम संदेश के उनके रिहाई के लिए लिखा जा रहा है।