PATNA METRO: वाहनों की धुलाई के लिए आटोमैटिक व्हील वॉश सिस्टम का होगा निर्माण, 40 जगह लगेंगे व्हील वॉश सिस्टम
PATNA METRO: वाहनों की धुलाई के लिए आटोमैटिक व्हील वॉश सिस्टम का होगा निर्माण, 40 जगह लगेंगे व्हील वॉश सिस्टम
पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, वही पटना में मेट्रो निर्माण के दौरान एक्सीडेंट को रोकने के साथ ही शहरी क्षेत्र को गंदगी से बचाने के लिए आटोमैटिक व्हील वॉश सिस्टम का भी निर्माण होगा। इससे मेट्रो में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की धुलाई की जाएगी। इससे शहरी क्षेत्र में धूल, मिट्टी, कबाड़ का बिखराव रोका जा सकेगा। बता दे की पटना में लगभग 40 जगहों पर आटोमैटिक व्हील वॉश का निर्माण होगा, जिसमें लगभग चार करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही वाहनों की धुलाई के बाद पानी को फिल्टर करके उसका इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए किया जाएगा। आटोमैटिक व्हील वॉश सिस्टम में हाई प्रेशर वॉटर स्पीड का इस्तेमाल होगा। इससे वाहनों के निचले हिस्से की पूरी तरह से धुलाई की जा सकेगी। मेट्रो निर्माण से जुड़े जानकारों के मुताबिक एक किमी लंबी सुरंग निर्माण में एक लाख टन और स्टेशन के निर्माण में 1.86 लाख टन मिट्टी की निकासी होती है। सुरंग के किनारे सिस्टम भी लगाया जाएगा।