पटना के प्रज्ज्वल ने ट्रूकॉलर की तर्ज पर बनाया भारत कॉलर एप, 15 दिन में जुड़े डेढ़ लाख यूजर
पटना के प्रज्ज्वल ने ट्रूकॉलर की तर्ज पर भारत कॉलर एप बनाया है। पंद्रह अगस्त को लॉन्च यह एप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। बीते पंद्रह दिनों में ही करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है। प्रज्ज्वल का सबसे बड़ा मकसद देश के मोबाइल उपभोक्ताओं की गोपनीयता को सुरक्षित रखना है। राजधानी पटना के मीठापुर निवासी प्रज्ज्वल बेंगलुरू से बीटेक और आईआईएम से एमबीए कर चुके हैं। उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई शास्त्रीनगर डीएवी (बीएसईबी) से की। उनके पिता ज्योति कुमार सिन्हा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। 33 वर्षीय प्रज्ज्वल सिन्हा को पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्टअप के लिए राष्ट्रीय अवार्ड दिया था। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के स्टार्टअप के लिए यह सम्मान दिया गया था। इस साल जनवरी में प्रज्ज्वल के दिमाग में देसी एप तैयार करने का आइडिया आया। जून के पहले सप्ताह में आगरा के कुणाल और बनारस की रंजीता के सहयोग से उन्होंने इस पर काम शुरू किया।