IGIMS के इंटर्न डॉक्टर हड़ताल |
कोरोना के कहर के बीच बिहार की राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में से एक IGIMS के 50 से ज्यादा इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है। उनकी मांग है कि कोविड ड्यूटी के दौरान उनका इंश्योरेंस कराया जाए. मांग पूरी न होने पर संकट के समय में भी इंटर्न ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया. ये इंटर्न स्टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. हड़ताली इंटर्न अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के निदेशक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये सभी इंटर्न पिछले 15 दिनों से कोविड मरीजों की इलाज में जुटे थे और लगातार इंश्योरेंस करवाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि इस समय बिहार समेत देश के सभी राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. लगातार हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में इलाज करने वाले डॉक्टरों की भारी कमी है. आपात परिस्थिति में भी इंटर्न के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था के चरमराने की आशंका है |