निजी क्लिीनिक के महिला स्टाॅफ के साथ डाॅ0 के द्वारा जबरदस्ती एवं मारपीट- मामला थाना पहुॅचा।
जमुई के झाझा में एक निजी अस्पताल मे काम करने वाली लड़की के साथ उसी क्लिीनिक के डाॅक्टर के द्वारा जबरदस्ती करने की कोशिश की गयी,, जिसका विरोध उक्त लड़की के द्वारा किया गया तो,,, उसके साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट किया गया । मामला थानाक्षेत्र चितोचक स्थित जनता सेवा सदन के डाॅ0 केके सेठठी से जुड़ा हुआ है। इस मामले मे बाराकोला पंचायत की रहने वाली एक लड़की नर्स के रूप मे काम करती है। जिसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा थाना मे आवेदन देकर किया गया लेकिन लगभग 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज नही किया गया था। जिसके बाद झाझा एसडीपीओ के पास मामला पहुॅचा और थानाध्यक्ष को पीड़िता के द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
इधर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार से इस मामले मे जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया कि मामले की जाॅच की गयी। पीड़िता के द्वारा दिया गया आवेदन गलत है।
एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान मे आया है जिसके बाद थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया जाये और मामले की जाॅच करे।