'आरा में दोबारा' गाने के साथ पवन सिंह की दबंगई भोजपुरी दर्शकों को पसंद आई
भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया Bhojpuri Song 'आरा में दोबारा' Ara Me Dobara का वीडियो रिलीज हो गया है. इस म्यूजिकल वीडियो 'आरा में दोबारा' गाने को मां अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह दबंगई करते हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का यह भोजपुरी गाना इंटनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.पवन सिंह का गाना आरा में दोबारा के वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस मेघा साह (Megha Sah) नजर आ रही हैं. मेघा साह का बोल्डनेस का तड़का भी आपको इस म्यूजिकल वीडियो में देखने को मिलेगा. वहीं, पवन सिंह इस गाने में आरा जिले के एक दंबग के रूप में नजर आ रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह पहले मेघा साह से निवेदन करते हैं, इसके बाद उनको आरा में दोबारा नहीं आने की धमकी दे डालते हैं.