Manohar Singh का नया भोजपुरी लोकगीत 'नवका ओढ़नीया लसराईल बा' मचा रहा गर्दा
भोजपुरी गायक मनोहर सिंह का नया भोजपुरी लोकगीत 'नवका ओढ़नीया लसराईल बा' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. मनोहर सिंह के इस गाने को भोजपुरी भाषी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 'नवका ओढ़नीया लसराईल बा' गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा गया. इस गाने के अब तक 43 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं इसको 1.3K से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. आपको बता दें कि मनोहर सिंह के इस गाने 'नवका ओढ़नीया लसराईल बा' को लिखा है श्याम श्रीवास्तव ने जबकि इसका संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. इसके वीडियो को डायरेक्ट किया है Goldi Jaishwal ने.