पाटलिपुत्र खेल परिसर में खिलाडियों ने प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बातचीत की
पाटलिपुत्र खेल परिसर में, बिहार के सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बातचीत में हिस्सा लिया। साथ में कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन भी सभी खिलाड़ियों के साथ उपस्थित होकर प्रधानमंत्री की वर्चुअल बातचीत सुन रहे थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक खेलों के लिए जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए मंगलवार को उन्होनें वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से उनके सफर, संघर्षों के बार में बात की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके अपेक्षाओं के बोझ तले दबना नहीं है और अपना शत प्रतिशत देना है। इस बातचीत के बाद खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री का उनके प्ररेणादायी शब्दों के लिए शुक्रिया अदा किया।
इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरन रिजिजू, भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।