तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा, 'केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों का खून चूस रही हैपेट्रोल डीजल गैस की कीमत आसमान छू रही हैकच्चा तेल सस्ता है फिर भी पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ रही है,अच्छे दिन लाने वालों ने बुरा दिन ला दिया हैसदन से सड़क तक हम लोगों के लिए आवाज उठाएंगेहमारी मांग है सरकार जल्द जल्द से जल्द आसमान छूती महंगाई को कम करेकीमतों में बढ़ोतरी का असर लोगों के खाने पर भी दिख रहा है, लोग डरे है जनता का सवाल उठाने पे विधायकों को लाठी डंडे पड़ते है।'


उन्होनें नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री को बस अपने कुर्सी की चिंता हैनीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैलगातार 60-70 घोटाले हुए किसी की जांच नही हुई, बस छोटी मछलियों को पकड़ा जाता हैबड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नही होतीआर सी पी टैक्स बिहार सरकार का एक ट्रेडिशन बन गया है सच बोलियेगा तो कार्रवाई होगी, झूठ बोलियेगा तब ही टिके रहियेगा, ये नीतीश जी का फॉर्मूला हैये सरकार गरीब की नही चंद लोगो की सरकार हैये डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है।'