बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा कराने आयी महिला के पास 500 रुपये के 21 हजार जाली नोट मिले
शेखपूरा सदर थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा कराने आयी महिला के पास जाली नोट मिले, जिससे बैंक में हडकंप मच गया। महिला का नाम समा परवीन बताया गया जो कि बड़ी दरगाह के सकुनत मुहल्ले की निवासी बताई गई। बताया जाता है कि उनके द्वारा कमासी में जमीन बेचा गया था। जमीन बेचने के एवज में खरीददार ने उन्हें साढ़े तीन लाख रुपया समा परवीन को दिया। वही साढ़े तीन लाख महिला समा परवीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने गई थी। जब बैंक कर्मचारियों ने नोट जांचना शुरू किया तो 500 का 42 नोट यानी 21हजार रुपये जाली निकले।
बैंक मैनेजर वरुण कुमार के द्वारा तुरन्त इसकी सूचना डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद को दी, जिसके बाद एसडीपीओ ने जाली नोट का अवलोकन करना शुरू कर दिया। वही बैंक मैनेजर वरुण कुमार ने कहा है कि नोट जांचने की मशीन काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है, लेकिन जांच किये जाने के क्रम में 500 रुपये के 21 हजार जाली नोट मिले। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी। वही एसडीपीओ ने खुद मामले की जांच शुरू कर दिया है। मामले में एसपी ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है यह जमीन खरीद बिक्री को लेकर जमीन बिक्रेता को राशि दी गयी थी, जिसमें कुछ फेक करेंसी पाई गई। पुलिस ने राशि जमा करने आई महिला व जमीन खरीददार दलाल प्रभु कुमार को हिरासत में लेकर उनसे पूछ-ताछ कर रही है और पुलिस जाली नोट के नेटवर्क को तलाश करने में जुट गई है।