मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्लुरल्स अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने संस्थान के समस्याओं के बारे में लिखा पत्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्लुरल्स अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा को उसके मूल स्वरूप में बनाये रखने के लिए पत्र लिखते हुए कहा, 'पूर्व-राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य-तिथि के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कलाम साहब के नाम से स्थापित उनके ड्रीम प्रोजेक्ट वीमेन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी (WIT), दरभंगा के मूल स्वरूप बनाए रखते हुए तीन मुख्य अनुरोध समर्पित किया है। जिसमें राज्य सरकार से वित्तीय अनुदान, सरकारी विभागों में 100% प्लेसमेंट और पहले वीमेन IIT का दर्जा के लिए केंद्र को अनुशंसा शामिल है।'
अपने वायदे को पूरा करते हुए पुष्पम प्रिया चौधरी ने WIT का दौरा किया था, जहां संस्थान के निदेशक यु के दास और छात्राओं से मुलाकात की और संस्थान के समस्याओं के बारे में जाना। उन्होनें आश्वासन देते हुए कहा कि मैं और मेरी पार्टी इसके मूल स्वरूप में बदलाव किसी कीमत पर नहीं होने देंगे।