दिल्ली हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म 'न्याय द जस्टिस' को रोक लगाने से किया इनकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म 'न्याय द जस्टिस' को रोक लगाने से इनकार कर दिया है। फिल्म पर रोक लगाने के लिए अधिवक्ता विकास सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यायधीश ने सुनवाई के दौरान कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कोई राहत नहीं दी गई है, इसलिए फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।
दिलीप गुलाटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सरला ए. सरावगी और राहुत शर्मा द्वारा किया गया है। फिल्म में अभिनेता जुबेर सिंह और श्रेया शुक्ला लीड रोल प्ले कर रहे है। फिल्म में देश की प्रतिष्ठ जांच एजेंसी ईडी और एनसीबी टीम को दिखाया जाएगा, जो उनकी मौत के कारणों की जांच कर रही हैं। ईडी प्रमुख के किरदार में अमन वर्मा और एनसीब प्रमुख का रोल शक्ति कपूर निभा रहे हैं। मुंबई पुलिस आयुक्त के रोल में अनंत जोग, बिहार पुलिस आयुक्त के रूप में अनवर फतेहन और सीबीआई प्रमुख की भूमिका में सुधा चंद्रन नजर आने वाली हैं।