प्रिंस राज ने अपने भाई चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा पर साधा निशाना
लोजपा के सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने अपने भाई चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो स्वतन्त्र हैं यात्रा के लिए और मुझे उनकी इस यात्रा पर कुछ नहीं कहना है। परिवार ने उनको धोखा नहीं दिया है बल्कि चिराग पासवान का जो रवैया रहा उसका ही परिणाम वह खुद भोग रहे है। चिराग पासवान को मंथन करने से अपनी गलती समझ में आएगी।'
प्रिंस राज ने आगे यह भी कहा कि वो लोजपा को आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय स्वर्गीय रामविलास पासवान के पदचिन्हों पर चलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और समाज का ख्याल रखेंगे। आपको बता दें कि, लोजपा सांसद प्रिंस पार्टी में हुई टूट और बिहार की कमान मिलने के बाद अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए है। अपने काम के बारे में उन्होनें कहा कि लोजपा को आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय स्वर्गीय रामविलास पासवान के पदचिन्हों पर चलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और समाज का ख्याल रखेंगे।