यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना : उपेन्द्र कुशवाहा
बक्सर की यात्रा पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, आज भी लोगो का विश्वास बरकरार है।' आपको बता दें कि,उपेंद्र कुशवाहा बिहार दौरे पर निकले हुए है ऐसे में आज उनकी यात्रा बक्सर पहुची जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी यात्रा का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच और मजबूत संबंध स्थापित करना है।
बक्सर में अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होनें ऐसे लोगो से मुलाकात की जो कोरोना की मार झेल चुके है लेकिन आज भी उनकी आस्था नीतीश कुमार में भरपूर बानी हुई है, लोगो का विश्वास मुख्यमंत्री के प्रति अटूट है।