एनडीए जातीय जनगणना को रोकने का कर रहा प्रयास : जयप्रकाश नारायण
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव मुंगेर एवं बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने आज कहा कि केंद्र की भाजपा नेता एनडीए सरकार जातीय जनगणना को रोकने का प्रयास कर रही है। जातीय जनगणना की चर्चा संसद से लेकर हर विधानसभा में चल रहा है तथा इसको लेकर एनडीए सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने आगे कहा कि सात साल पहले राजद सुप्रीमो ने संसद में इसके चर्चा की थी तथा राजद सदन के बाहर धरना प्रदर्शन से लेकर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल तक को ज्ञापन सौंपा तथा जंतर-मंतर तक पर प्रदर्शन भी किया था। हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी मांग है कि जातीय जनगणना हो ताकि समाज के हर वर्ग हर तबके के लोगों का सामाजिक आर्थिक राजनीतिक प्रशिक्षण का स्तर का पता चल सके।