अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी |
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी | साथी बिहार में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर सवाल खड़े किए. भाई वीरेंद्र ने कहा कि केवल सदन में बोल देने से महिलाओं को सम्मान नहीं मिल जाता | वही भाई बिरेंद्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पत्नी रहते हुए भी कुछ लोग कहते हैं, कि पत्नी नहीं है | साथ ही कहा कि बिहार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है | मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की घटना को दबाया गया, हमने नारको टेस्ट कराने की मांग की थी. लेकिन नहीं कराया गया | वही भाई वीरेंद्र ने रसोइयों का सवाल उठाते हुए कहा कि इनका मानदेय बहुत कम है | सरकार को इनके मानदेय में वृद्धि करनी चाहिए. भाई बिरेंद्र ने कहा कि कई मंत्रियों को सिर्फ इसलिए मंत्री बनाया गया क्योंकि वह सामान पहुंचाते हैं | वहीं नीतीश कुमार के सदन में गुस्सा होने पर कहा कि किसी को गुस्सा नहीं होना चाहिए | शालीनता से अपनी बात रखनी चाहिए |