आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की मुलायम सिंह से मुलाकात
आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना, गांव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोक समता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।’
आपको बता दें कि, चारा घोटाले से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू प्रसाद दिल्ली में है और स्वास्थ्य लाभ ले रहे है, साथ ही सक्रिय राजनीति में भी जल्द ही वापस लौटने के संकेत भी दे रहे है।