बिहार के सरकारी स्कूलों में IAS और IPS अफसरों के बच्चे पढ़ते है या नहीं, यह सूची सूबे के सभी जिलों के एसपी, डीएम और डीईओ मिलकर तलाश रहे है। पटना हाई कोर्ट के आदेशानुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले IAS-IPS व 2ND ग्रेड के अफसरों के बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले IAS-IPS अफसरों के बच्चों की जानकारी मांगी है और 23 जुलाई को सभी डीएम और एसपी से रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया था कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा कौशल किशोर ठाकुर बनाम बिहार राज्य मामले में 13 जुलाई 2021 को अंतरिम न्यायाधीश पारित किया गया है। उसमें राज्य में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा तथा श्रेणी एक तथा श्रेणी दो के पदाधिकारियों के कितने बच्चे सरकारी प्राथमिक एवं अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत हैं, उसके संबंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में मुख्य सचिव 4 अगस्त 2021 को सभी जिलों के DM और SP के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी डीएम और एसपी से कहा है कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में राज्य संचालित प्रारंभिक एवं अन्य विद्यालयों में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा तथा श्रेणी एक तथा श्रेणी दो के पदाधिकारियों के बच्चों के अध्ययनरत होने के संबंध में विस्तृत विवरण तैयार करने की कार्रवाई अपने स्तर से प्रारंभ करें।