मुंबई उपनगरीय यात्रियों को रेलवे का सौगात, आठ और एसी लोकल चलाने का ऐलान

मुंबई उपनगरीय यात्रियों को रेलवे का सौगात, आठ और एसी लोकल चलाने का ऐलान

कोरोना महामारी के कम होने के साथ ही रेलवे ने मुंबई वासियों को नई सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है। दरअसल, पश्चिमी रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 नए अतिरिक्त वातानुकूलित एसी सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि इन आठ एसी सेवाओं के शुरू होने के साथ ही एसी ईएमयू सेवाओं की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी। वर्तमान में यह 12 है। जिन नई 8 सेवाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया है उनमें चार अप दिशा की ओर है जबकि चार डाउन की ओर है तथा 1-1 प्रत्येक अप और डाउन दिशाओं के लिए होगी।