शमिता शेट्टी को कभी टीवी पर शादी के लिए प्रपोज नहीं करेंगे राकेश बापट, जानें एक्टर ने क्यों लिया ये फैसला
रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक बार फिर से नया ट्विस्ट आ गया है। शो में अब बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट्स राकेश बापट और नेहा भसीन ने एंट्री ली है। इन दोनों ने बिग बॉस 15 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री ली है। ऐसे में शो के अंदर एक बार फिर से नया ट्विस्ट आ गया है। वहीं एक बार फिर से राकेश बापट और शमिता शेट्टी अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरने लगे हैं।
यह दोनों बिग बॉस ओटीटी में भी साथ नजर आए थे। बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट और शमिता शेट्टी ने एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग भी जाहिर की थी। अब बिग बॉस 15 में एंट्री लेने से पहले राकेश बापट ने कहा है कि वह कभी भी शमिता शेट्टी को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज नहीं करेंगे। बिग बॉस 15 में एंट्री लेने से पहले राकेश बापट ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया।