मुंबई के लिए वीकली ट्रेन से मिलेगी थोड़ी राहत, छुटि्टयों में आसानी से मिल जाएगी सीट
रेलवे ने 4 ट्रेनों का परिचालन बंद करने के साथ 5 ट्रेनों में बदलाव किया है। इससे लोगों को थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन मुंबई के लिए एक वीकली ट्रेन दी है जिससे थोड़ी राहत भी हो सकती है। रेलवे का कहना है की ट्रैक पर काम चलने के कारण ही कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद और कुछ में परिवर्तन करना पड़ रहा है।
गर्मी की छुटि्टयों में वीकली ट्रेन
गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच समर स्पेशल 01031 और 01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन चलाया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 11 अप्रैल से 6 जून 2022 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को तथा मालदा टाउन से 13 अप्रैल से 8 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी।
पटना में जानिए समय
गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन समर स्पेशल (साप्ताहिक) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से सोमवार को 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.20 बजे चलकर गुरुवार को 3.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।