पटना-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती
दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने 08623 अप पटना-रांची- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती की। अपराधियों के गिरोह ने ट्रेन के स्लीपर कोच एस-1 में यात्रा कर रहे आधे दर्जन यात्रियों से लूटपाट की। उनके मोबाइल फोन लूट लिए। ट्रेन में लूटपाट की घटना नदवां और मखदुमपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद हुई। प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें आधे दर्जन अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है। घटना की सूचना पाकर जहानाबाद और गया रेल थाने की पुलिस रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया। रेल डीएसपी मुरारी प्रसाद, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह, गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी में छह यात्रियों से मोबाइल फोन लूटपाट किए जाने की जानकारी दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।