राज्य सरकार की ओर से रोहतास ज़िले को मिली 17 एंबुलेंस की सौगात
राज्य सरकार की ओर से रोहतास ज़िले को मिली 17 एंबुलेंस की सौगात
रोहतास जिले के मरीजों के लिए राज्य सरकार की ओर से 17 एंबुलेंस की सौगात दी गई है। जिनमें से 9 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है तथा आठ एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट के साथ मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इस संबंध में रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस के मिलने से अब मरीजों की जान बचाने में काफी मदद मिलेगी। एडवांस एंबुलेंसों को वेंटीलेटर सहित मिनी आईसीयू की तर्ज पर तैयार किया गया है जिससे गंभीर अवस्था से गुजर रहे मरीजों को इसका काफी फायदा मिलेगा। बता दे की पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग से 102 एंबुलेंस सेवा के तहत 501, एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस को रवाना करने के पूर्व एंबुलेंस के अंदर की व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 1000 एम्बुलेंस का क्रय किया गया है. जिसमें से 534 एंबुलेंस को सभी प्रखंड में तैनाती की जा रही है और इस तरह से प्रखंड में एंबुलेंस की व्यवस्था करने वाला बिहार देश में पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष हमने पुराने सभी सरकारी 652 एम्बुलेंस को बदलकर उनके स्थान पर 1000 नये एम्बुलेंस खरीदने का निर्णय लिया था. इसमें से 534 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रत्येक प्रखण्ड के लिये है. इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर-सह-कॉर्डियक मॉनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स आदि की सुविधा उपलब्ध होती है. इस प्रकार एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करता है. शेष 466 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं जो ऑक्सीजन सुविधायुक्त वैसे एंबुलेंस होते हैं. जिनका उपयोग सामान्य रोगियों के परिवहन में किया जाता है.