मां संग चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखीं रुबीना दिलैक
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपने परिवार के साथ अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश में हैं। जहां वह घर के कामों में अपनी मां का हाथ बंटा रही हैं, ये बातें हम नहीं खुद एक्ट्रेस ने अपने एक नये वीडियो के जरिए अपने फैंस को बताया है। इस वीडियो में देखा जा सकती हैं कि रुबीना अपनी मां के साथ मिलकर चूल्हे पर रोटियां बना रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना की मां ब्लैक सूट पहनकर रोटियां बना रही हैं और उनके पास में बैठीं रुबीना उन रोटियों को तवे पर सेंक कर चूल्हे में पका रही हैं। वीडियो में रुबीना इतने परफेक्ट तरीके से रोटियां सेंक रहीं है कि उनके फैंस वीडियो देखकर आश्चर्य में है। उनके वीडियो को फैंस लाइक करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। बता दें कि वीडियो से पहले रुबीना ने फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-दोस्त: आप वीकेंड पर क्या कर रहे हैं? और मैं । हालांकि वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कोई कैप्शन लिखा है। वीडियो देखकर लग रहा है कि इन दिनों हिमाचल में ठंड पड़ रहा है, क्योंकि गर्म चूल्हे के सामने रुबीना ह्वाइट शॉल ओढ़कर और पैरों में मोजे पहनकर वह काम कर रही हैं। रुबीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अर्ध' को लेकर बिजी चल रही हैं। 'अर्ध' से वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि वह फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर अपने घर अपने पैरेंट्स से मिलने गई हुई हैं। उनके साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी हैं। हिलाचल से दोनों ही सितारे अपने इंस्टाग्राम से वीडियो और फोटो शेयर कर अपने खास पलों को दिखा रहे हैं।