शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, कहा-उद्योग भी लगाएंगे, रोजगार भी दिलाएंगे

शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, कहा-उद्योग भी लगाएंगे, रोजगार भी दिलाएंगे

बिहार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने  यहां कहा कि बिहार में उद्योग एवं रोजगार का माहौल है और बिहार की सरकार उद्योग के विकास के लिए प्रयासरत है. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिहार में उद्योग भी लगाएंगे और लोगों को रोजगार भी दिलाएंगे.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग लगाए जाने की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को सहयोग कार्यक्रम में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा, बिहार में उद्योग भी लगाएंगे, रोजगार भी दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रोजगार देने के काम में कुछ देरी हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रोजगार देने के तेजी लायी जा रही है.पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिहार के विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लोकसभा चुनाव में भी सभी सीट जीतने का दावा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद जब-जब दावा करती है राज्य की जनता उसे खारिज करती है. उन्होंने कहा कि बिहार के दो विधान सभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी जीत होगी.