CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन, 9वीं से 12वीं तक के छात्र व अभिभावकों के लिए जानना जरूरी

CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन, 9वीं से 12वीं तक के छात्र व अभिभावकों के लिए जानना जरूरी

सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त करने व फॉर्म भरने के समय किसी भी तरह की त्रुटि से बचने के लिए अब एक नया तरीका अपनाया है. दरअसल, सीबीएसई  ने एक नोटिफिकेशन जारी करके तमाम मान्यता प्राप्त स्कूलों को फॉर्म भरने में सावधानी रखने का निर्देश दिया है.अपने नोटिफिकेशन में बोर्ड ने नौवीं-11वीं रजिस्ट्रेशन और दसवीं-12वीं परीक्षा फॉर्म तिथि जारी करने के पहले सभी स्कूलों को छात्र की सारी जानकारी को त्रुटिरहित करने को कहा है. जानकारी के अनुसार बोर्ड ने इसके लिए स्कूलों को सभी छात्रों की जानकारी भेजने के लिए कहा है.सीबीएसई बोर्ड के निर्देश के बाद अब स्कूलों द्वारा अभिभावकों को एक फॉर्म भेजा जा रहा है. इस फॉर्म में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, कक्षा, सेक्शन, जाति, नामांकन संख्या, आधार नंबर के साथ विषय की जानकारी मांगी गयी है.