कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग जल्द होगी पूरी
कंगना रनोट पिछले कुछ समय से अपने घर से दूर हैंक वह अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रही हैंl इस फिल्म का इंटरनेशनल शेड्यूल जल्द पूरा होने वाला हैl अब कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर अपनी भूमिका के बारे में प्रशंसकों को बताया हैl उन्होंने सेट से एक फोटो शेयर की हैl इसमें वह अपनी भूमिका में नजर आ रही हैl फोटो शेयर करते हुए कंगना रनोट ने लिखा है, 'शूटिंग जल्द पूरी होने वाली हैl वह फिल्मों से आगे जाएगीl वह ज्यादा जिएगीl' फोटो में कंगना रनोट सूर्य की ओर मुंह करके खड़ी हैl धाकड़ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म हैl इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रजी घई कर रहे हैंl कंगना रनोट फिल्म में एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हैंl फिल्म का पहला शेड्यूल मध्य प्रदेश में शूट किया गया थाl फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता की भी अहम भूमिका हैlकंगना रनोट जल्द थलैवी में भी नजर आएंगीl यह जे जयललिता की बायोपिक हैl इसके अलावा वह तेजस और मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा में भी नजर आएंगीl इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म इमरजेंसी में भी नजर आने वाली है। कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने बयानों को लेकर भी खबरों में रहती है। कंगना रनोट को ट्विट्टर पर अपने बयानों के कारण बैन कर दिया गया थाl कंगना रनोट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हैl कंगना रनोट अपने फैशन सेंस के लिए भी लोकप्रिय हैl