Kiara Advani ने देसी 'बार्बी' बन रैंप पर बिखेरा जलवा, थाई-हाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स
Kiara Advani ने देसी 'बार्बी' बन रैंप पर बिखेरा जलवा, थाई-हाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स
कियारा आडवाणी फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा ' की के बाद अब इंडिया कॉटर वीक में रैंप वॉक करने को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने फाल्गुनी और शेन पिकॉक द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को पहना। इस ड्रेस में कियारा आडवाणी देसी बार्बी लग रही थी। कियारा आडवाणी पर ये पिंक कलर की थाई-हाई स्लिट काफी खिल रही थी।
कियारा आडवाणी की इस लुक की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। कियारा आडवाणी की इन फोटोज को देखने के बाद फैंस खुद को शेयर करने से नहीं रोक पाए,कियारा आडवाणी इस दौरान खुले बालों में नजर आईं। कियारा आडवाणी का ये हेयरस्टाइल फैंस को काफी पसंद आया, कियारा आडवाणी इस तस्वीर में थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहन टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। कियारा आडवाणी की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है,कियारा आडवाणी के फेस पर इस तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल देखने को मिल रही हैं। कियारा आडवाणी की ये स्माइल फैंस का दिल लूट रही है।