भागलपुर. बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जिले के पीरपैंती प्रखंड के एकचारी दियारा में रविवार की देर रात शराबी दमाद में अपने सास-ससुर को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला (Burnt Alive) दिया. इतना ही नहीं उसने अपने पांच साल के बेटे को भी आग के हवाले कर दिया. जैसे ही दामाद ने तीनों पर पेट्रोल (Petrol) डाला पेट्रोल की गंध से ससुर सुरेश मंडल की नींद खुल गई, जिस पर वहशी दामाद ने धमकी दी कि घर में चिराग जलाने वाला कोई नहीं बचेगा.घटना में झुलसे तीनों लोगों को इलाज के लिए परिजन स्थानीय पीएचसी से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लेकर आ रहे थे लेकिन रास्ते में भागलपुर कहलगांव रोड में जाम के कारण सास कलावती देवी जिनकी उम्र 55 वर्ष की थी उनकी मौत हो गई. इलाज के क्रम में ससुर सुरेश मंडल की भी मायागंज अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पांच वर्षीय आदित्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बच्चे का शरीर भी ज्यादातर झुलस जाने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दामाद मनोज मंडल जो एकचारी के ओलनी टोला का रहने वाला है की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक की बेटी लक्ष्मी का कहना है कि उसका पति शराबी है, और अक्सर शराब के नशे में घर में मारपीट करता था. इसको लेकर अक्सर लड़ाई होती रहती थी और जिसका विरोध लक्ष्मी के माता-पिता करते थे. इसी कारण से आक्रोश में उसने घटना को अंजाम दिया.