Bihar crime: बिहार में गैंगरेप, चलती कार में नाबालिग से दरिंदगी
पीड़िता के अनुसार कार सवार तीन युवकों ने अगवा करने के बाद उसे राजापट्टी गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर लेकर जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया है।

बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चलती कार में एक नाबालिग लड़की (15 साल) से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित किशोरी के बयान पर पुलिस तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता के अनुसार कार सवार तीन युवकों ने अगवा करने के बाद उसे राजापट्टी गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर लेकर जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया है।
इस घटना के 12 घंटे बाद किशोरी को सड़क पर तीनों आरोपित छोड़कर फरार हो गए। किशोरी ने अपने घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।