तेजस्वी यादव ने की शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात
मंगलवार के दिन तेजस्वी यादव ने पटना के विधानमंडल में सरकार के नीतियों का विरोध करते नजर आये। वहीं, दूसरी ओर सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद दिवगंत मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से भी मुलाकात की।
मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव को सूचना मिली कि पूर्व सांसद की पत्नी हीन शहाब की अचानक तबीयत खराब हो गई और पारस अस्पताल में भारती है, जिसके बाद वे उनसे मिलने पारस अस्पताल चले गए और उन्होनें ओसामा से मुलाकात की। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, शहाबुद्दीन के परिवार से मिलना कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जो चूक शहाबुद्दीन को लेकर पार्टी की तरफ से गई, वह गलती उनकी पत्नी के साथ न की जाए।